Thursday, December 19, 2024

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान प्रदेश में एक और मौत

रायपुर :  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान प्रदेश में एक और खिलाड़ी की मौत की सूचना मिल रही है। बता दे कि कोंडागांव में छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान महिला की मौत हो गई है। बता दें कि इससे पहले रायगढ़ जिले में एक युवक की मौत हो चुकी है .

जानकारी के अनुसार कोंडागांव के माझी बोर्ड में शुक्रवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। इसमें कबड्डी का भी आयोजन किया गया। खेल के दौरान महिला शांति मंडावी बेहोश हो गई। परिजन जांच के लिए उसे तत्काल कोंडागांव अस्पताल ले गए। बाद में उसे राजधानी के एक निजी अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया। जहां देर रात महिला को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल शांति मंडावी की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने मृतक के परिवारजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news