Thursday, December 19, 2024

छुई खदान के धंसने से महिला की मौत, दो घायल:कोरबा

कोरबा. जिले में सोमवार को छुई खदान (मिट्टी का खदान) के धंसने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमंदी और बेंदरकोना गांव में छुई (पीली मिट्टी) खदान के धंसने से उसमें दबकर एक महिला प्रमिला बाई कंवर (35) की मौत हो गई है तथा दो अन्य घायल हो गई हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि करमंदी और बेंदरकोना गांव के मध्य कुछ ग्रामीण एक गहरे गड्ढे से छुई मिट्टी निकाल रहे थे. आज दोपहर जब ग्रामीण मिट्टी निकाल रहे थे तब गड्ढे का ऊपरी हिस्सा ढह गया. इसमें तीन महिलाएं दब गईं.
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी? पाकर आसपास के गांव के ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए और महिलाओं को बाहर निकाला. वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हुई है तथा दो अन्य महिलाएं घायल हुई हैं. घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news