0 अलीबाबा दास्ताने कबूल धारावाहिक सीरियल के सेट पर ही मौत को गले लगा लिया।
मुबंई। बालीवुड से फिर एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है दबंग 3 और अलीबाबा दास्ताने कबूल धारावाहिक कि तुनीषा शर्मा ने सीरियल के सेट पर ही मौत को गले लगा लिया।
सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 में नजर आ चुकी टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने क्रिसमस से एक दिन पहले टीवी के सेट पर आत्महत्या कर ली है। तुनीषा के मौत की पुष्टी पुलिस ने और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त समाचारों के अनुसार छोटे परदे की अदाकारा तुनीषा शर्मा ने शूटिंग के दौरान धारावाहिक के एक्टर शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली। तुनीषा शर्मा टेलीविजन और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस थी। वह इन दिनों अलीबाबा दास्ताने कबूल में काम कर रही थी। इस शो में शीजान मोहम्मद खान अलीबाबा की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेत्री ने यह कदम क्यों उठाया, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन पुलिस गहनता से इस एंगल पर छानबीन कर रही है।