रायपुर .नेशनल हाइवे 43 में सुरजपुर से अम्बिकापुर जा रही जीप और सामने से आ रही टाटा नेक्सान आपस मे टकरा गई जिसमें 10 यात्रियों सहित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की पांच शिक्षिकाएं दुर्घटना का शिकार हो गई।
मिली जानकारी अनुसार दो शिक्षिकाओं को गंभीर चोट आई है कुछ घायलों का प्राथमिक उपचार एसईसीएल बिश्रामपुर के अस्पताल में किया गया वहीं कुछ घायलों का उपचार सामुदायिक केंद्र विश्रामपुर में किया गया वहीं दो घायलों को अंबिकापुर तत्काल रेफर किया गया है।
घटना करीब दिन में दो बजे के आसपास की बताई जाती है। स्कूल के छुट्टी के बाद शिक्षिकाएं जयनगर स्वामी आत्मानंद स्कूल से अंबिकापुर की ओर जाने वाली टैक्सी कमांडर जीप में बैठकर कुछ दूर निकले ही थे तभी सामने से आ रही टाटा नेक्सन कार से जीप टकरा गई और जीप दो से तीन पलटी खाकर पलट गई ।जिसकी वजह से जीप में बैठे सवारियों को गंभीर चोट आई है।