Wednesday, December 3, 2025

साड़ी खींचकर महिला बीएलओ से मारपीट, वीडियो बनाने वाला भी पीटा


रायपुर। राज्य में जारी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान रायपुर में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से मारपीट का मामला सामने आया है। शहर के काली माता वार्ड में एक महिला ने फॉर्म मिलने में देरी होने पर भड़क उठी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं वीडियो बनाने वाले युवक को भी महिला ने दौड़ाकर पीट दिया।
बताया जा रहा है कि महिला बीएलओ से फॉर्म घर तक पहुंचाने की मांग कर रही थी, लेकिन फॉर्म मिलने में देरी होने पर वह आग-बबूला हो गई और अपशब्द बोलते हुए मारपीट करने लगी। वीडियो में महिला द्वारा बीएलओ के साथ हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना से स्थानीय लोगों में महिला के बुरे बर्ताव को लेकर गुस्सा है। सभी ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। इधर, बीएलओ के साथ हुई इस घटना को लेकर कर्मचारियों में भी आक्रोश है। वहीं आगे ऐसी घटनाओं को देखते हुए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news