Thursday, November 27, 2025

छत्तीसगढ़ की पहली ट्विन टनल में दूसरे छोर तक खुदाई का काम हुआ पूरा

कांकेर। छत्तीसगढ़ की पहली ट्विन टनल में दूसरा छोर तक खुदाई का काम पूरा हो गया है। इसी के साथ गुरूवार को दूसरे टनल का भी अंतिम भाग ब्लास्टिंग कर खोला गया है। दूसरी सुरंग के अंतिम छोर में हुई ब्लास्टिंग का वीडियो भी सामने आया है। ब्लास्टिंग केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत केशकाल के गोविंदपुर में 2.8 किलोमीटर लंबी छग की पहली ट्विन टनल बन रही है। दोनों सुरंगों का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सितम्बर 2026 तक लक्ष्य रखा गया है। वहीं इस टनल के बनने से छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी मिलेगी। सुरंग का निर्माण तेजी से चल रहा है, अब इसके दोनों हिस्से का निर्माण निर्णायक चरण में पहुंच चुका है।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news