सोमवार 19 दिसंबर को देशभर के किसान राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा होंगे। भारतीय किसान संघ की ओर से दिल्ली में ‘गर्जना रैली’ का आयोजन किया जा रहा है। किसानों की इस रैली में 50 से 55 हजार किसान शामिल रहेंगे।
ये किसान 700 से 800 बसों और करीब 4 हजार निजी वाहनों से दिल्ली में आएंगे। किसानों की रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली में ट्रैफिक के मद्देनजर कई सड़कों को बंद किया गया है तो कई के रूट बदले गए हैं। दिल्लीवासी कल ऑफिस जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।
राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक से संचालित करने के लिए दिल्ली की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। सोमवार सुबह 9 बजे इन सड़कों पर जाने से बचें।
- बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर
- मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला बाजार तक विवेकानंद मार्ग।
- जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
- आर/ए कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक।
- चमन लाल मार्ग।
- अजमेरी गेट पर आसफ अली रोड की ओर
- पहाड़गज चौक और आर/ए जंदेवलन, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक।
दिल्ली पुलिस की ओर से निर्देश जारी
- दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे इन सड़कों पर ट्रैफिक से बचें।
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्री रास्ते में देरी को ध्यान में रखकर समय से पहले निकलें।
- सड़कों पर ट्रैफिक कम करने में मदद के लिए सार्वजनिक परिवहन से सफर करें।
- अपने निजी वाहनों को केवल निर्धारिक पार्किंग पर ही पार्क करें।
- सड़क के किनारे पार्किंग से बचें क्योंकि यह ट्रैफिक में रुकावट बनता है।
- अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो इसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें।