० राजधानी में मसीह समाज के द्वारा सद्भावना रैली का आयोजन
० ०सद्भावना रैली में सर्व धर्म सभी समाज के लोग हुए शामिल
रायपुर .राजधानी में मसीह समाज के द्वारा सद्भावना रैली का आयोजन किया गया जिसमें राजधानी के समस्त गिरजा घरों के सदस्य एवं मसीह समाज के सभी लोग शामिल हुए साथ ही मुस्लिम समाज सिख समाज और हिंदू समाज के भी अनुयायियों ने अपनी सहभागिता दी साथी मसीह समाज के इस सद्भावना रैली का आयोजन क्रिसमस के चलते किया गया है यीशु मसीह के संदेश को लेकर इस रैली का आयोजन साथ रैली में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी सहभागिता द रैली का आयोजन की शुरुआत सेंट पॉल गिरजाघर से होकर कबीर नगर चौक कबीर चौक कटोरा तालाब चौक और मदर टेरेसा के आश्रम होते हुए सालेम स्कूल इसका समापन हुआ रैली में युवाओं ने जमकर उत्साह देखा गया जिसमें मसीह की टॉपर युवा थिरकते नजर आए साथ ही विशाल जनसमूह पूरे राजधानी में शांति का संदेश देते हुए इस रैली में शामिल हुए