Thursday, November 27, 2025

रजिस्ट्री शुल्क बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


दुर्ग। जमीन रजिस्ट्री शुल्क में की गई भारी बढ़ोतरी के विरोध में आज आम नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा के निवास पहुंचे थे। वहीं से लौटते समय प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोककर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा रजिस्ट्री शुल्क में बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार इस निर्णय को जल्द वापस नहीं लेती है, तो जनता व्यापक आंदोलन के लिए मजबूर होगी, जिसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन श्यामलाल साहू को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि रजिस्ट्री शुल्क और जमीन के बाजार मूल्य में की गई बढ़ोतरी आम लोगों पर सीधा प्रहार है, जिसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जनहित में रजिस्ट्री शुल्क एवं जमीन के बाजार भाव को कम किया जाए, ताकि आम नागरिक राहत महसूस कर सकें। वही बिगड़ते हालात को कंट्रोल करने में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंत्री राहुल भट्ट ने प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को प्रदर्शनकारियों से बचाते हुए रवाना करने में काफी मशक्कत कर काफिले को रवाना करवाया।

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news