प्रयागराज कुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से 3 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जो बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से रवाना होंगी। ट्रेनों के रूट के साथ टाइमिंग भी जारी कर दी गई है। पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को छूटेगी।
दूसरी ट्रेन दुर्ग से 8 फरवरी और तीसरी बिलासपुर से 22 फरवरी को रवाना होगी। बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर चलनी वाली इन ट्रेनों की सुविधा गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया समेत कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी। बता दें कि कुंभ के लिए रेलवे ने देशभर में 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
महाकुंभ के श्रद्धालुओं को सुविधा देने का दावा
महाकुंभ 2025 मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन खत्म होगा। इस मेले के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ और प्रयागराज पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन चलाने की पहल की है।
महाकुंभ के दौरान स्पेशल ट्रेन चलने से नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम होगा और कंफर्म बर्थ के साथ प्रयागराज पहुंच सकते हैं। रायगढ़-वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 08251/08252 नंबर, दुर्ग- वाराणसी स्पेशल 08791/08792 नंबर और बिलासपुर- वाराणसी स्पेशल ट्रेन 08253/08254 नंबर के साथ चलेगी।
रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल
रायगढ़- वाराणसी स्पेशल: रायगढ़ से 14 बजे छूटकर 15:01 बजे चांपा, 16:15 बजे बिलासपुर और पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशन पर ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10:00 बजे निर्धारित किया गया है। वापसी में 10:50 बजे वाराणसी से छूटकर 2:50 बजे बिलासपुर और 5:25 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
दुर्ग-वाराणसी स्पेशल: दुर्ग से 13:50 बजे छूटकर 14:15 बजे रायपुर, भाटापारा ठहरते हुए 16:15 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10:00 बजे तय किया गया है। वहीं प्रयागराज 5:10 बजे पहुंचेगी।
बिलासपुर-वाराणसी स्पेशल: यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन 8:15 बजे छूटकर 9:55 बजे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशन पर ठहरते हुए 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी पहुंचने का समय 10 बजे तय हुआ है। वापसी में यह ट्रेन 10:50 बजे वाराणसी से रवाना होगी।
दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द
प्रयागराज के लिए दुर्ग से रोजाना डायरेक्ट चलने वाली ट्रेन दुर्ग-छपरा-सारनाथ को दिसंबर, जनवरी और फरवरी में रद्द किया गया है। दिसंबर में 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 और 31 दिसंबर को ये गाड़ी नहीं चलेगी। जनवरी में ये गाड़ी 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 और 30 जनवरी को भी नहीं चलेगी।
फरवरी माह में भी 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 तारीख को भी गाड़ी का परिचालन नहीं होगा।
प्रयागराज के एक वीकली ट्रेन भी
कुंभ के लिए तीन स्पेशल ट्रेन के अलावा वीकली ट्रेन नौतनवा एक्सप्रेस भी है, जो दुर्ग से हर गुरुवार को रवाना होती है।
3 special trains from Chhattisgarh for Kumbh: The first train will leave on January 25; Will run from Bilaspur, Durg and Raipur