Tuesday, November 25, 2025

10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी की जगह मार्च में हो: संजय

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के पूर्व सदस्य एवं शिक्षाविद संजय जोशी ने 20 फरवरी से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा प्रारंभ करने का कड़ा विरोध किया है। संजय जोशी ने इसे बोर्ड का तुगलकी फरमान कहा है.
संजय जोशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 16 जून से प्रारंभ होता है उसके अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ होती रही है। शैक्षणिक कैलेंडर के पालन की यह एक आदर्श स्थिति थी, किंतु इस वर्ष शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में बोर्ड द्वारा बिना कोई पूर्व सूचना के एवं जब सत्र समाप्ति के मात्र चंद माह ही शेष है तब कल अचानक 20 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं के प्रारंभ की घोषणा ने समस्त शैक्षणिक जगत को स्तब्ध कर दिया है. बोर्ड परीक्षा के इस आकस्मिक घोषणा से छत्तीसगढ़ के समस्त विद्यार्थी,शिक्षक,पालक अचंभित हैं एवं तनाव की स्तिथि में आ गए हैं.
जोशी ने कहा कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में इसीलिए प्रारंभ होती है क्योंकि उनका सत्र 1 अप्रेल से प्रारंभ होता है किंतु सीजी बोर्ड की स्कूलें 16 जून से प्रारंभ होती है तब उस स्तिथि में फरवरी माह में बोर्ड की परीक्षाएं कैसे संभव है? पूर्व मण्डल सदस्य संजय जोशी ने कहा कि बोर्ड के अधिकारी अपनी सुविधा को ध्यान रख छात्र हित को तिलांजलि दे रहे हैं.संजय जोशी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ करने की मांग की है.

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news