बहराइच के लोधन पुरवा गांव में आदमखोर भेड़िया ने गुरुवार रात 10 साल के संगम को निशाना बनाया और गले और गाल पर हमला कर घायल कर दिया। घर वालों ने बताया कि किस तरह भेड़िया जंगल के रास्ते आया और घर के अंदर जा रहे संगम को अपनी ओर खींचकर हमला कर दिया। गांव वालों के शोर करने पर भेड़िया वापस जंगल में चला गया। संगम की बहन ने कहा कि यहां स्ट्रीट लाइट लगी है, लेकिन जलता नहीं है। अंधेरे का फायदा उठाकर भेड़िया ने हमला कर दिया। इसी गांव में सुबह करीब 9 बजे दो और हमले हुए, लेकिन यह हमले एक कुत्ते ने किया जिसे गांव वाले भेड़िया बता रहे हैं। गांव वालों ने उसे डंडों से मार कर खत्म कर दिया।
लोग भेड़ियों के आतंक से परेशान हैं। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जख्मी हुए हैं। वो आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। प्रशासन ने ‘ऑपरेशन भेड़िया’ चला रखा है। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा भी जा चुका है, लेकिन अभी भी दो भेड़िए बचे हुए हैं। ये दोनों ही अब लोगों को निशाना बना रहे हैं।
प्रशासन दावा कर रहा है कि यहां सिर्फ दो भेड़िये और बचे हुए हैं क्योंकि चार को पकड़ा जा चुका है, लेकिन लोगों का कहना है कि इलाके में तीन भेड़िए घूम रहे हैं। इसको लेकर रात-रात भर प्रशासन पहरा दे रहा है।