Tuesday, December 24, 2024

आज नए संसद में पेश हो सकता है महिला आरक्षण बिल, फैसले से लोकसभा में 180 महिलाएं होंगी,

0 सोनिया गांधी ने दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। कल स्पेशल सेशन के बाद कल शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई। भारतीय संसद की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में शुरू होने वाली है और लोकसभा व राज्यसभा दोनों की बैठकें पहली बार नए परिसर में होंगी। भारतीय राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है।
सूत्रों के हवाले से बताया कि महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बिल को मंजूरी मिलने की बात कही। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चर्चा इस बात की भी है कि केंद्र सरकार लोकसभा में 180 सीटें बढ़ा सकती है। फिलहाल लोकसभा में 543 सीटें हैं। अगर सरकार सीटें बढ़ाने का फैसला लेती है तो यह आंकड़ा बढ़कर 743 हो जाएगा

आप की राय

How Is My Site?
Latest news
Related news