धरशीवा: विधानसभा धरशीवा से देव जी भाई पटेल लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
माना जा रहा है की देव जी भाई पटेल धरशीवा परिक्षेत्र से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है?
ज्ञात रहे की भारतीय जनता पार्टी से अनुज शर्मा को और कांग्रेस से छाया वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
आज धरशीवा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र खरीद लिए हैं देव जी