गुरुजनों, वरिष्ठजनों का किया गया सम्मान, प्रथम गुरु मां एवं गुरुजनों की स्मृति में कई संगठनों ने लगाए पौधे
रायपुर। गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के महापर्व गुरु पूर्णिमा अर्थात् व्यास पूर्णिमा पर अनेक मठ-मंदिरों में गुरु पद की विशेष पूजा-अर्चना की गई। साथ ही विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों द्वारा गुरु पूजन कर वरिष्ठजनों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। विशेष रूप से कई संगठनों ने अपने-अपने गुरु एवं पुरखों की स्मृति में पौधों का रोपण भी किया।
संस्था ‘युवा’ की ओर से पद्मश्री डॉ. भारती बंधु के सानिध्य में गुरु चरण पूजन का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत महावीर स्कूल गुढ़ियारी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भजन से हुई। साथ ही भारती बंधु ने सुरमयी कबीर भजन की प्रस्तुति दी। युवा के संस्थापक एम. राजीव ने मुख्य अतिथि डॉ. भारती बंधु की विधिवत पूजा-अर्चना कर उनसे युवा के शिक्षकों और विद्यार्थियों की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। आयोजन में सम्मिलित लक्ष्मीनारायण लाहोटी, छबिलाल सोनी, चंद्र कुमार साहू, सुश्री किरण खरे एवं युवा में अध्यापन कार्य कर रहे नितेश प्रधान, कुलदीप मीणा, प्रतीक चतुर्वेदी, द्रोहित शिवहरे, विकास सिंह का युवा सदस्यों ने पुष्पगुच्छ, शॉल व श्रीफल देकर उनकी चरण वंदना की।
गोदड़ीवाला धाम देवपुरी में महंत अम्मा मीरा देवी के सानिध्य में सुबह 7 से 8 बजे तक पंचामृत स्नान, सद्गुरु संतश्री गेलाराम की प्रतिमा के श्रृंगार के उपरांत सत्संग-कीर्तन, आरती व पल्लव के अनुष्ठान हुए। दोपहर 12.30 बजे से सत्यनारायण कथा के उपरांत अपरान्ह 3 बजे से भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में धाम के सेवादारी अमर गिदवानी, पवन प्रीतवानी, सुनील काशवानी, सतीश थौरानी, हरि इसरानी, ईश्वर कोडवानी समेत अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
श्रीसंकट मोचन वीर हनुमान मंदिर बूढ़ेश्वर चौक में महंत राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा पर गुरु चरण पादुका पूजन, ब्राह्मण भोज, दक्षिणा व श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद के कार्यक्रम हुए। जिसमें पुजारी राजेश तिवारी, सुयश शर्मा, लाली निर्मलकर, इंद्रजीत सोनी (बंटी), गिरीश पचौरी, नवीन शर्मा, भानु-पप्पू पांडे आदि शामिल हुए।
वीआईपी रोड स्थित लवकुश वाटिका के आश्रम परिसर में योग वेदांत सेवा समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा महापर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस प्रसंग पर गुरुभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। संत कुटिया, व्यास पीठ, बड़ बादशाह एवं गौशाला में आकर्षक सजावट
देखते ही बनी। सत्संग हाल में सुबह 8:30 बजे प्रार्थना, गुरु वंदना व गुरु महिमा पाठ, पादुका यात्रा, पादुका पूजन, मानस पूजन, गुरुदेव की अमृतवाणी पर आधारित वीडियो सत्संग, भजन-कीर्तन, सामूहिक जप, आरती व प्रसाद वितरण के अनुष्ठान चले। आश्रम के मीडिया कोऑर्डिनेटर रामा भाई के अनुसार इन कार्यक्रमों में बाल संस्कार विभाग, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल के सेवादारों की सक्रिय भूमिका रही।
गायत्री शक्तिपीठ में हुई पूजा-अर्चना
गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी में प्रातःकाल मां गायत्री के स्नान पूजन एवं विशेष अर्चना के साथ प्रतिमा श्रृंगार किया गया। तदुपरांत गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के पद चारण की पूजा-अर्चना कर सभी ने आशीर्वाद लिया। इस प्रसंग पर गायत्री यज्ञ, गुरु दीक्षा सहित विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न हुए। गायत्री परिवार की प्रदेश जोन समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम बैस, समता कॉलोनी शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी आर. के. शुक्ला, ट्रस्टी गण सदाशिव हथमल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, दीनानाथ शर्मा, शैलेश वर्मा सहित वरिष्ठ परिजन व बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित थे।
भैरव सोसायटी में दादा गुरुदेवों का पूजन
भैरव सोसायटी स्थित श्रीसीमंधर स्वामी मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में हजारों श्रद्धालुओं ने चारों दादा गुरुदेव के दर्शन-वंदन कर बड़ी पूजा में भाग लिया। मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेंद्र कोचर ने बताया, इस अवसर पर खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभ सूरि द्वारा धुलिया नगर में 150वें मुमुक्षु को दीक्षित करने की अनुमोदना करते हुए विशेष पूजन किया गया। तदुपरांत दादा गुरुदेवों की बड़ी पूजा हुई।
प्रदेश कुनबी समाज ने मनाया गुरु पूजन पर्व
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन द्वारा कुनबी समाज के वरिष्ठ गुरुजनों को छत्रपति शिवाजी भवन, गोंदवारा में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी शॉल-श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। प्रदेश सचिव अमित डोये के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के समक्ष पूजा-अर्चना से हुआ।
Special worship took place in monasteries and temples on Guru Purnima.